
अक्षय कुमार ने किया केदरानाथ का दर्शन, मंदिर जाने से किया था मना, वीडियो वारयल

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार मंगलवार को उत्तराखंड पहुचें थे। यहां उन्होंने केदारनाथ बाबा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। अब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो मंदिर नहीं जाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो में खिलाड़ी कुमार कहते हुए नजर आ रहे हैं कि क्योंकि सब कुछ मन के अंदर होता है।
सब कुछ मन के अंदर होता है- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें 23 मई को सोशल मीडिया पर पोस्ट और शेयर की जा रही थी। जिसमें वो केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए मंदिर के बाहर फैंस की भीड़ भी लग गई थी। अक्षय मंदिर से पूजा-अर्चना करके बाहर आए और अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इसके बाद मंदिर ना जाने की बात कहने वाला उनका पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
मन अंदर भगवान हमारे अंदर
इस वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि, ''मंदिर का मतलब क्या है, कोई समझाए मुझे। मंदिर का मतलब है कि मन अंदर भगवान हमारे अंदर हैं। हमें किसी से ये पूछने की ज़रूरत नहीं है कि भगवान कहां हैं, या उन्हें कहीं ढूंढने जाने की ज़रूरत नहीं है। मन के अंदर, ये मंदिर का असली माने है।''
Hypocrisy level of Canadian #AkshayKumarpic.twitter.com/4Dhzj7Mf5h https://t.co/3ShGOOFxEy
— Arjun⚡ (@Arjunhere__) May 23, 2023
हिपोक्रिसी की सीमा- यूजर्स
अक्षय के इस वीडियो को यूजर्स हिपोक्रिसी की सीमा पार बता रहे हैं। बता दें ये वीडियो अक्षय के कई इंटरव्यूज़ के क्लिप्स को मिलाकर बनाय गया है। इसमें एक क्लिप 2012 की है, जब वो अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड' प्रमोट कर रहे थे।