Surya Samachar
add image

Wrestlers Protest:बजरंग पूनिया का छलका दर्द, बोले नहीं थी ऐसी उम्मीद

news-details

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन को 1 महीने पूरे हो गए हैं। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई रेसलर्स दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। यौन शोषण मामले में ये बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बजरंग पूनिया का दर्द छलक पड़ा।

28 मई को महिलाओं की महापंचायत

डब्लूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। 23 मई को जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकालने के बाद रेसलर्स अब अगली तैयारी करने में लगे हैं।अपने समर्थन में लोगो को जुटाने के लिए बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों भारत के कई हिस्सों का दौरा करने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य 28 मई को नए संसद भवन के सामने होने वाली महिलाओं की महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाना है।

बजरंग पूनिया का छलका दर्द

इससे पहले बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको एहसास होता है कि इस दुनिया में केवल आपका ही दुःख नहीं है, ऐसे कई लोग हैं जो ज्यादा और लंबे समय तक पीड़ित हैं। हमें ऐसा कभी भी नहीं लगा था कि हमारे इतने सारे पदत जीतने के बावजूद हमारी आवाज नहीं सुनी जाएगी। 

गौरतलब है कि पहलवानों ने बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में दो प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। एक एफआईआर नाबालिग लड़की ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराई है। वहीं दूसरी एफआईआर एक बालिग युवती के द्वारा दर्ज कराई गई है। पहलवान जंतर-मंतर पर पिछले महीने से धरने पर बैठे हैं और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

You can share this post!