
"कैलाश खेर" को आया गुस्सा, बोले 'तमीज सीखो, PM के नवरत्न हैं हम'

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। जिसमें वो कुछ लोगो पर चीखते-चिल्लाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया है।
प्रधानमंत्री के नवरत्न हैं हम-कैलाश खेर
कैलाश खेर ने कमांडो पर जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री के नवरत्न हैं। तमीज सीखो। एक घंटा हमको इंतजार करवाया। उसके बाद तमीज नाम की कोई चीज ही नहीं है। ये क्या है खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश हैं। घरवाले खुश होंगे। फिर दुनिया के बाहर वाले लोग खुश होंगे। उन्होंने भड़कते हुए कहा तमीज सीखो होशियारी झाड़ रहे हो। किसी को काम करना आता नही हैं और अगर बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सर।'
महराज जी हमको लाड करते हैं -कैलाश खेर
कैलाश खेर ने इस दौरान यूपी के सीएम योगी का भी जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा कि, 'गाना गाने के लिए इन्हें बुलाया है तो ये बोल दीजिए कि एक-डेढ़ घंटा इन्हीं का है। महाराज भी हमको लाड करते हैं। पूरी दुनिया हमको लाड क्यों करती है। हमको भारत और भारतवासियों का चरण छूकर काम करने का मन करता है। हम पैर धो-धोकर पीना चाहते हैं हर भारतवासी का लेकिन चीजें व्यवस्थित होनी चाहिए। कैलाश खेर ने आगे कहा अगर ऐसे नहीं ध्यान दिया जाएगा तो यही सब चलता रहेगा। मत कीजिए ये सब।' दरअसल गायक कैलाश खेर खेलो इंडिया कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए लखनऊ पहुंचे थे। यहां वो यूनिवर्सिटी गेम्स इवेंट के मैनेजमेंट से नाखुश दिखे। वो कमांडो पर भड़क उठे और तमीज से बर्ताव करने की नसीहत दी।
कांग्रेस ने शेयर किया कैलाश खेर का वीडियो
कैलाश खेर का यह वीडियो यूपी कांग्रेस के ट्वीटर अकाउंट से शेयिर किया गया है। जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस ने इस ट्वीट में लिखा, लखनऊ में 'खेलो इंडिया' के शुभारंभ पर मशहूर गायक कैलाश खेर के साथ हुई बदतमीजी पर बिफरे गायक ने मंच से कहा, "तमीज़ सीखो! 1 घण्टा हमको इंतज़ार कराया। उसके बाद तमीज़ नाम की कोई चीज़ ही नहीं है।"अपने आतिथ्य सत्कार के लिए जाने जाने वाले UP को बदनाम करने में भाजपा सरकार ने…
लखनऊ में 'खेलो इंडिया' के शुभारंभ पर मशहूर गायक कैलाश खेर के साथ हुई बदतमीजी
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 26, 2023
बदतमीजी पर बिफरे गायक ने मंच से कहा, "तमीज़ सीखो! 1 घण्टा हमको इंतज़ार कराया। उसके बाद तमीज़ नाम की कोई चीज़ ही नहीं है।"
अपने आतिथ्य सत्कार के लिए जाने जाने वाले UP को बदनाम करने में भाजपा सरकार ने… pic.twitter.com/2Zl2INJHdj