
#ManojBajpayee की फिल्म ' सिर्फ एक बंदा काफी है' कर रही कमाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ दर्शकों को काफी पंसद आ रही है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग की कारीगरी ने एक बार फिर दर्शकों का मन मोह लिया है। सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी की जमकर तारीफ की जा रही है। फैंस उनकी तारीफ के पुलबांध रहे हैं। यह फिल्म 23 मई को जी5 पर रिलीज की गई थी।
बाबा पर आधारित है फिल्म
ये फिल्म एकनाबालिग लड़की को न्याय दिलाने वाले वकील की है। ये वकील सोलंकी हैं जिन्होंने एक नाबालिग लड़की से रेप को आरोप में आसाराम बापू को जेल भिजवाया था।हालांकि फिल्म साफ तौर पर इस बात को सीधे तौर नहीं किया है, लेकिन वकील पीसी सोलंकी के नाम से पता चलता है कि कहानी किस पर आधारित है।
ऐसे होती है फिल्म की शुरूआत
‘बंदा काफी है’ कि कहानी एक नाबालिग लड़की नू और उसके माता पिता के दिल्ली के कमाल नगर थाने जाने सेशुरू होती है। जहां वो एक बाबा के खिलाफ नाबालिक के साथ यौन शोषण का केस दर्ज करवाते हैं। इसके बाद उस बाबा को गिरफ्तार कर लिया जाता है। बाबा की ताकत और पकड़ इतनी मजबूत थी कि वो पैसे को दम पर इस मामले को रफा-दफा कराने की पूरी कोशिश करता है। ऐसे में पीड़ित लड़की के माता पिता वकील सोलंकी यानि मनोज बाजपेयी का सहारा लेते हैं।
फिल्म का डायरेक्शन शानदार
इस फिल्म को विनोद भानुशाली ने प्रोड्यूसर किया है। वहीं डायरेक्शन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इससे पहले उन्होंने 'एसप्रीएंट' और 'सास बहू आचार' जैसी बेहतरीन वेब सीरीज का निर्माण किया है। उन्होंने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को बहुत ही सिंपल और शानदार तरीके से पेश किया है। जिसमें मनोज बाजपेयी ने अपनी मंत्रमुग्ध एक्टिंग से चार चांद लगा दिया है।