Surya Samachar
add image

#MIvsGT: रोहित या हार्दिक कौन मारेगा बाजी ? जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड

news-details

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस की बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।

आज आईपीएल के 16वें सीजन को अपना दूसरा अपना फाइनलिस्ट मिल जाएगा। गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस की टीमें आज दूसरे क्वॉलीफायर मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसकी एंट्री फाइनल मुकाबले में हो जाएगी। जंहा वो पहले  से मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को खिताबी मुकाबला खेलगी। वहीं आज जिस टीम को आज हार मिलेगी उसका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा।

आईपीएल में दोनों टीमों का सफर

पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइंटस ने इस साल भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। उसने लीग राउंड के  14 मैचों में से 10 में जीत हासिल की। 20 अंकों के साथ गुजरात प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज रही। वहीं पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रहने वाली मुंबई इंडियस ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि टूर्नामेंट में उसकी शुरूआत 2 बैक टू बैक मुकाबलों में हार के साथ हुई। इसके बाद उसने बढ़िया वापसी की और क्ववॉलिफायर-2 राउंड तक पहुचंने में सफल हुई। मुंबई की टीम ने 14 मैचों में से 8 जीते और 6 हारे वो 16 पॉइंट्स के साथ टेबल चौथे नंबर पर रही।

MI-GT हेड टू हेड

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की हिस्ट्री की बात करते हैं। दोनों टीमों अब तक तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमें मुंबई को 2 और गुजरात को 1 मैच में जीत हासिल हुई है। इन 3 मुकाबलों में से 2 मुकाबले आईपीएल के इसी सीजन में खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 बार एक-दूसरे पर विजय प्राप्त की है। आकड़ों के लिहाज से मुंबई इंडियस का पलड़ा गुजरात पर थोड़ा सा भारी नजर आ रहा है। अब देखना होगा आज के मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।  

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11: 

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),  विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी। 

मुंबई इंडियंस 11-  रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

You can share this post!