
Wrestlers Protest: पहलवानों का जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवान आज कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। ये कैंडल मार्च जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक निकाला जा रहा है।
न्याय न मिलने तक चलेगा आंदोलन-पुनिया
इस दौरान रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि ‘हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा क बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें’।
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे
बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रोट्रेस्ट कर रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे हैं। वो भी रेससर्स के कैंडल मार्च में मौजूद हैं। बता दें पहलवानों के समर्थन में खाप प्रतिनिधि भी शामिल है।
सुनवाई नहीं हो रही है-मलिक
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पहलवानों के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,‘उनकी सुनवाई नहीं हो रही है सरकार सही होती तो बृजभूषण सिंह जेल में होते। देश के कई नामी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से यहां जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। मलिक ने कहा कि बृजभूषण पर नाबालिग समेत 6 महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद के खिलाफ पिछले महीने दो प्राथमिकियां दर्ज की थीं।
हत्या के डर से नहीं उठाई थी आवाज-विनेश फोगाट
इससे पहले विनेश फोगाट ने आज एक न्यूज पेपर में आर्टिकल लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहले इसलिए आवाज नहीं उठाई क्योंकि वो मेरी हत्या करा सकते थे। विनेश फोगाट ने लिखा कि न्याय के लिए नहीं लड़ सकते तो आपके गले में पदकों का क्या मतलब है? गौरतलब है कि पहलवान यौन उत्पड़ीन मामले में बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते पहलवान जंतर-मंतर पर पिछले महीने से धरने पर बैठे हैं। वहीं बृजभूषण सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को लगातार निराधार बता रहे हैं।