Surya Samachar
add image

#ModiInSydney: लखनऊ की चाट... जयपुर की जलेबी, पीएम मोदी ने सिडनी में किया भारतीय व्यंजन का जिक्र

news-details

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिडनी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान भारतीयों ने बड़े ही गर्म जोशी से मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगो में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय व्यंजन का  जिक्र किया। पीएम मोदी ने जयपुर की चाट से लेकर लखनऊ की चाट का जिक्र करके समा बांध दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की खासियत ही है कि यहां पैरामाटा स्क्वॉयर परमात्मा चौक बन जाता है।

लखनऊ की चाट वाह

प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में भारतीय प्रवासियों को से कहा कि ‘साथियो जब खाने की बात चली है और चाट की बात चलती है तो लखनऊ का नाम आना तो स्वभाविक ही है। मैंने सुना है कि सिडनी के पास लखनऊ नाम की जगह भी है। लेकिन मुझे पता नहीं वहां भी चाट मिलती है या नहीं। यहां भी दिल्ली के पास लखनऊ के लोग होंगे ही हैं। क्या बात है हैं, वाह’।

जयपुर की जलेबी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने इस दौरान जयपुर की जलेबी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा की जयपुर की जलेबी का तो कोई जवाब ही नहीं है। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि आप लोग कभी अगर इन जगहों पर जाएं तो वहां पीएम अल्बनीज को भी जरूर ले जाइएगा।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा 'बॉस'

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज़ ने  प्रधानमंत्री मोदी ने की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी की लोकप्रियता की तारीफ करते हुए उन्हें बॉस बताया। पीएम अल्बनीज ने कहा कि  सिडनी के स्टेडियम में जैसा स्वागत पीएम मोदी को मिला, वैसा स्वागत ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को भी नहीं मिला था।  पीएम अल्बनीज़ ने यह भी बताया कि वह जब-जब भारत गए, उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हुआ। साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोगों में एक गहरा संबंध भी महसूस किया।

You can share this post!