
MS Dhoni: मैथ्यू हेडन ने की माही की तारीफ, बोले कचरे को बना देते हैं सोना

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि धोनी एक जादूगर हैं, जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देते हैं।
सीएसके का दमदार प्रदर्शन
आईपीएल16 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने लीग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके बाद गुजरात टाइटंस को पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। टूर्नामेंट में टीम को एक जुट कर यहां तक पहुंचाने के लिए माही की जमकर तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खब्बू बल्लेबाज और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हैडन ने भी धोनी की जमकर प्रशंसा की है।
धोनी जादूगर-मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक जादूगर हैं, जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में उनका इतना योगदान है कि बतौर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ उसके भविष्य की बातें लगभग नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में सीएसके 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट की शुरूआत में टीम की गेंदबाजी कमजोर थी लेकिन धोनी ने उसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लिया।
अगला आईपीएल नहीं खेलेंगे धोनी- हेडन
हेडन का मानना है कि धोनी अगले आईपीएल के सीजन में नहीं खेलेंगे। हेडन ने कहा 'वो (धोनी) काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान हैं। तमिलनाडु क्रिकेट संघ और सीएसके टीम के बीच तालमेल कितना मजबूत है और टीम को मजबूत बनाने की प्रक्रिया की कड़ी भी हैं। हर लक्ष्य को पाने के लिए एक प्रक्रिया होती है और उन्होंने पहले भारतीय टीम के साथ और अब सीएसके के साथ यह करके दिखाया। हेडन ने आगे कहा कि वह अगले साल खेलेंगे या नहीं ,यह अब कहना मुश्किल है। मुझे लगता है कि वह नहीं खेलेंगे, लेकिन वह एमएस धोनी हैं। जा चाहेंगे करेंगे'।