

आज हैं महाष्टमी पूजा, जानें पूजा विधि

आज महाष्टमी का पूजा हैं यानी चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन हैं. आज के दिन महागौड़ी की पूजा की जाती हैं. महागौड़ी के पूजा से सभी तरह के दुखो का निवारण होता हैं. कहा जाता है की कोई भी काम शुरू करने से पहले माता का आशीर्वाद लेने से वो काम सफल होता हैं. साथ ही माता गौड़ी के पूजा से शनि से मुक्ति मिलती हैं. चलिए जानते हैं कैसे करें माता गौड़ी की पूजा।
महाष्टमी पर ऐसे करें पूजा
- अपने घर की ही कुछ कन्याओं को भोज करवाएं
- कन्याओं को चने की सब्जी और पूड़ी खिलाना है.
- घी से आटे का चार मुखी दीपक लें.
- लाल कलावे की बत्ती बनाएं और दीपक जलाएं.
- थाली में लाल सिंदूर, दही, दूर्वा, घास, चावल, रोली मौली लें.
- सूजी का हलवा पांच मेवा, घी गुड़ डालकर बनाएं.
- काले चने भिगोकर उबालकर तेल से भूनकर रखें.
- आटे की पूड़ियां लें.
शनि को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन विधि
- कन्यायों के पैर धोकर आसान पर बिठाएं.
- दीपक-ज्योति और धूप जलाएं और कन्या पूजन शुरू करें.
- जल छिड़ककर पवित्र करें, सबसे पहले दही.
- सिंदूर और दूर्वा का तिलक लगाएं.
- बाईं कलाई में कलावा बांधे, लाल माला पहनाएं.
- शुद्धिकरण के लिए जल छिड़कें और जोर से बोलें दुर्गा माता की जय हो.
- नारियल फोड़कर छोटे-छोटे टुकड़े करें.
- कन्याओं को हलवा, पूड़ी, चने, फल, नारियल का भोग लगाएं.
- रुपये या वस्त्र की दक्षिणा दें.