
कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बनाया वीडियो।

चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोना की लड़ाई आज पूरी दुनिया लड़ रही हैं. और इस महामारी के दौर में कुछ ऐसे वर्ग है जो अपने जान को खतरे में डाल कर लोगों को सुरक्षित कर रहे हैं. ऐसे में आते हैं डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, सब्जी वाले, आनाज के दूकान वाले, सफाई कर्मी, बैंक वाले, मीडियाकर्मी इत्यादि। लेकिन अगर इसमें किसी का सबसे ज्यादा अहम रोल हैं तो वो हैं डॉक्टर और नर्स का हैं. ये ऐसा वक्त है जहां एक बार फिर से डॉक्टर के बड़े तादात ने साबित कर दिया की वो इंसान के रूप में भगवान हैं.
इसी बीच कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर के एक समूह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का बताया जा रहा हैं. इस वीडियो को कोरोना के मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बनाया हैं. इस वीडियो में डॉक्टरों का एक समूह है 'छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी' गाते हुए नजर आ रहे हैं. डॉक्टरों के इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है.
At the epicentre of COVID 19 in Rajasthan Government Hospital in Bhilwara - Drs Mushtaq, Gaur & Prajapat, paramedics Mukesh, Sain, Gyan, Urwashi, Sarfaraz and Jalam are working 24 to beat Coronavirus.
Take a bow, you are our true heroes!
This is the spirit of new India
pic.twitter.com/97ziZUrXOS
बता दे कि, लॉक डाउन होने के बावजूद देश में कोरोना के मरीजों का संख्या बढ़ता जा रहा हैं. अब तक इस बीमारी से देश भर में 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं.