Samsung Galaxy Z Fold 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung ने नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 भारत में लॉन्च कर दिया है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले है ,वहीं दूसरी डिस्प्ले 6.2 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी ओ कवर डिस्प्ले है।
इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है जो एंड्रॉयड 12L पर बेस्ड One UI 4.1.1 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमे 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन के फ्रंट में f/1.8 अपर्चर के साथ 4 मेगापिक्सल का पहला सेल्फी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का दूसरा सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 4,400mAh की ड्यूल बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जर को सपोर्ट करती है और मात्र 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर वेरिएंट ग्रे ग्रीन, फैंटम ब्लैक और Beige कलर में भारत में उपलब्ध होगा।
भारत में Samsung Galaxy Z Fold 4 के बेस वेरिएंट 12GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है।