Ola ने लॉन्च किया S1 Electric Scooter, सिंगल चार्ज पर देगा 131 Km की रेंज
ओला इलेक्ट्रिक ने Independence Day के मौके पर भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 लॉन्च कर दिया है।
ओला S1 में 3kWh की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो इसे एक बार चार्ज करने पर 131 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता देती है।
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें इको मोड, सामान्य मोड और स्पोर्ट्स मोड शामिल है।
ईको मोड में स्कूटर 128 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 101 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 90 किलोमीटर की रेंज देता है।
नए S1 में म्यूजिक प्लेबैक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक नेविगेशन सिस्टम कंपेनियन ऐप, मूव ओएस सॉफ्टवेयर और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन Ola S1 Pro के जैसा ही है और यह चार कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में उपलब्ध हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 95 kmph है और यह मात्र 3.8 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकता है।
ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपये है और इसकी डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस, एथर, ओकिनावा, बजाज हीरो जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।