ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Noise X-Fit 2 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच Noise X-Fit 2 को भारत में लॉन्च कर दिया है, Noise X-Fit 2 को HRX के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है।
Noise X-Fit 2 में 1.69 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है और इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है।
Noise X-Fit 2 के साथ 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे जिनमें स्टैप ट्रैकर, कैलोरी बर्न, साइकलिंग, हाइकिंग, रनिंग और स्लीप मॉनिटर आदि शामिल हैं।
Noise की इस वॉच के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर की सुविधा भी मिलती है।
इस स्मार्टवॉच में कैलेंडर रिमाइंडर, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, वेक जेस्चर, फाइंड माय फोन और वेदर फोरकास्ट जैसी स्मार्ट सुविधाएं भी दी गई है।
स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी है जो 7 दिनों की बैटरी लाइफ तथा 30 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम लाइफ प्रदान करती है और इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है।
वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए Noise X-Fit 2 वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है।
Noise X-Fit 2 की कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन ये स्मार्टवॉच अभी स्पेशल लॉन्चिंग प्राइज पर अमेजन और Noise कंपनी की साइट पर 1,999 रुपये में बेची जा रही है।