भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, ड्राइविंग के वक्त कांप जाती है रूह
भारत में कई सड़कें ऐसी भी हैं जो एडवेंचर से भरी हैं और इन सड़को पर ड्राइव करने में अच्छे-अच्छे ड्राइवर्स के पसीने छूट जाते हैं।
3,528 ऊंची पहाड़ी पर बनी जोजी ला पास (दर्रा) भारत की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है, यह सड़क श्रीनगर से लेह जाते हुए रास्ते में पड़ती है।
लद्दाख की उमलिंग ला सड़क 19,323 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क है, साथ ही सबसे खतरनाक सड़कों में से एक भी है।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर को कल्पा से जोड़ने वाला किन्नौर रोड हाईवे को आप ‘नर्क का हाईवे’ भी कह सकते हैं। यह सड़क पहाड़ को काटकर बनाई गई है।
समुद्र तल से 11200 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिक्किम की थ्री लेवल जिगजैग रोड काफी खतरनाक रोड है, इस सड़क पर 100 से अधिक काफी घुमावदार मोड़ हैं।
उत्तर भारत में सबसे ऊंची चोटी पर स्थित रोहतांग पास सबसे खतरनाक सड़को में से एक है। इस सड़क पर कई खतनाक मोड़ हैं और यह रोड केवल जून से अक्टूबर महीने तक खुला रहता है।