suryasamachar.com [Edited by: surya samachar]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो होनी है, जिसको लेकर दोनों ही टीम अपनी तैयारियों में लगे हुए है. दोनों टीम के बीच सीरीज की शुरुआत एडिलेड टेस्ट से होगी, इस बीच भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के लिए अपने 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमे भुवी-कुलदीप और जडेजा को शामिल नहीं किया गया है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टेस्ट के लिए अपने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. मार्कस हैरिस एडिलेड में टेस्ट पदार्पण करेंगे, जबकि मिशेल मार्श को नहीं चुना गया है.
भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मो. शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.