suryasamachar.com [Edited by: surya samachar]
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों के टी-20 सीरीज खेला जा रहा है. 8 फरवरी शुक्रबार यानी आज दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और भारत को गेंदबाजी का मौका दिया है. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 16 ओवर में चार विकेट गवाकर 131 रन बना लिए है. इस समय मैदान पर रॉस टेलर 28 और मिशेल सेंटनर 1 रन बनाकर खेल रहे है.
बता दें कि ऑकलैंड के ईडन पार्क में हो रहे आज का यह मुकाबला काफी अहम् माना जा रहा है क्योंकि सवाल अब सीरीज में बने रहने का है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तीन मैचों के टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. इस 'करो या मरो' के मुकाबले में एक और हार से भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा.
वहीं दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय टीम पहले मैच की तरह ही तीन हरफनमौला और तीन विकेटकीपरों के साथ मैदान पर उतर रही है.